पेट्रोल और डीजल दोनों हुए सस्ते, जानिए अब कितना कम देना होगा दाम

नई दिल्ली । आज गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट आई है। अर्थात आज से आपको पेट्रोल और डीजल के लिए घटी हुई कीमतें चुकानी होगी। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल किस कीमत बिक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 72.01 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 65.30 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

कोलकाता की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 74.71 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है और डीजल यहां 5 पैसे सस्ता होकर 67.68 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। मायानगरी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 77.67 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है और डीजल यहां 5 पैसे सस्ता होकर 68.46 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। उधर चेन्नई में पेट्रोल की कीमत आज 6 पैसे सस्ती होकर 74.80 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल की कीमत 5 पैसे सस्ती होकर 68.99 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है।

अब दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल 73.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डी़जल यहां 65.58 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 72.13 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 64.70 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…