IDBI बैंक ने रेपो दर से जुड़ा होम और ऑटो लोन किया पेश

नई दिल्ली । आईडीबीआई बैंक ने शुक्रवार को रेपो दर से जुड़ा होम और ऑटो लोन पेश किया। बैंक ने कहा कि वह रेपो दर आधारित होम और ऑटो लोन की पेशकश करेगा। इस कर्ज पर सालाना ब्याज दर साढ़े आठ फीसद से शुरू हो रहा है। आईडीबीआई बैंक ने कहा है कि सुविधा प्लस मकान कर्ज एवं सुविधा प्लस वाहन कर्ज रिजर्व बैंक के रेपो दर से जुड़े होंगे एवं 10 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा कि अच्छे लोन क्रेडिट वाले नये ग्राहकों एवं न्यूनतम छह लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को यह कर्ज दिया जाएगा। बैंक ने कहा है कि साढ़े आठ फीसद की ब्याज दर पर 35 साल की अवधि के लिए 75 साल रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। इसके अलावा बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के शेष राशि के ट्रांसफर और टॉपअप की सुविधा उपलब्ध होगी। ग्राहकों को 8.90 फीसद की ब्याज दर पर सात साल की अवधि तक के लिए 25 लाख रुपये तक के ऑटो लोन की पेशकश की जाएगी।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…