शिक्षक सुसाइड मामले में शिव की नाथ को चेतावनी- ”न्याय नहीं मिला तो करेंगे संघर्ष ”

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में 4 माह से वेतन नहीं मिलने से दुखी एक शिक्षक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवार के साथ आ गए हैं शिवराज ने सरकार से दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इतना ही शिवराज ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे संघर्ष करेंगे।

मजबूत विपक्ष के रुप में भाजपा प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई अवसर नहीं छोड़ती है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद आम आदमी की आवाज बनकर पीडि़तों के साथ खड़े हो जाते है। ऐसे ही अलीराजपुर के छकतला निवासी एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा चार माह से वेतन नहीं मिलने से दुखी होकर आत्महत्या किए जाने को शिवराज सिंह चौहान ने दुखद बताते हुए सरकार पर हमला बोला है।

बुधवार सुबह शिवराज ने ट्वीट कर लिखा ‘अलीराजपुर के छकतला निवासी, शासकीय स्कूल के शिक्षक जय कुमार बामनिया द्वारा फाँसी लगाकर इहलीला समाप्त करने के समाचार से अत्यंत दु:खी हूँ। शिक्षक को चार माह से वेतन न मिलना, सरकार की घनघोर लापरवाही है। इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई हो’।

एक अन्य ट्वीट कर शिवराज ने सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए लिखा कि ‘प्रदेश सरकार की गलत नीतियों और संवेदनहीनता के कारण एक शिक्षक को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा। सरकार दोषियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई करे और शिक्षक स्व. जय कुमार बामनिया के परिवार को उचित आर्थिक मदद दे। न्याय नहीं मिला तो परिवार के साथ हम संघर्ष पर उतरेंगे’।

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…