कमलनाथ का केंद्र काे पत्र- गुजरात ताेड़ रहा शेड्यूल, तत्काल बैठक बुलाएं

भोपाल. नर्मदा कंट्राेल अथाॅरिटी (एनसीए) के शेड्यूल काे दरकिनार कर गुजरात द्वारा सरदार सराेवर डैम काे 26 दिन पहले ही 135 मीटर तक भरने पर मध्यप्रदेश सरकार ने कड़ा एेतराज जताया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार काे केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत काे पत्र लिखकर कहा कि गुजरात डैम काे भरने में तय मापदंडाें का उल्लंघन कर रहा है। यह मध्यप्रदेश के लिए अति महत्वपूर्ण मुद्दा है, इसलिए तत्काल एनसीए की बैठक बुलाएं।

नाथ ने लिखा कि एनसीए ने 10 मई को डैम में पानी भरने का शेड्यूल तय किया था। इसके मुताबिक 30 सितंबर तक 135 मीटर ऊंचाई तक डैम काे भरा जाना था, लेकिन गुजरात ने इस शेड्यूल का उल्लंघन करते हुए डैम को 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक 135.47 मीटर भर दिया था।

इसमें उनसे सुरक्षा मापदंडाें का भी ध्यान नहीं रखा गया। गुजरात ने यह सब एेसे समय किया, जब मप्र के 57 गांवाें में डूब प्रभाविताें के राहत एवं पुर्नवास का काम चल रहा है। यह मुद्दा गंभीर है, इसलिए एनसीए काे तत्काल कदम उठाना चाहिए अाैर बैठक बुलानी चाहिए।

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…