
भोपाल. नर्मदा कंट्राेल अथाॅरिटी (एनसीए) के शेड्यूल काे दरकिनार कर गुजरात द्वारा सरदार सराेवर डैम काे 26 दिन पहले ही 135 मीटर तक भरने पर मध्यप्रदेश सरकार ने कड़ा एेतराज जताया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार काे केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत काे पत्र लिखकर कहा कि गुजरात डैम काे भरने में तय मापदंडाें का उल्लंघन कर रहा है। यह मध्यप्रदेश के लिए अति महत्वपूर्ण मुद्दा है, इसलिए तत्काल एनसीए की बैठक बुलाएं।
नाथ ने लिखा कि एनसीए ने 10 मई को डैम में पानी भरने का शेड्यूल तय किया था। इसके मुताबिक 30 सितंबर तक 135 मीटर ऊंचाई तक डैम काे भरा जाना था, लेकिन गुजरात ने इस शेड्यूल का उल्लंघन करते हुए डैम को 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक 135.47 मीटर भर दिया था।
इसमें उनसे सुरक्षा मापदंडाें का भी ध्यान नहीं रखा गया। गुजरात ने यह सब एेसे समय किया, जब मप्र के 57 गांवाें में डूब प्रभाविताें के राहत एवं पुर्नवास का काम चल रहा है। यह मुद्दा गंभीर है, इसलिए एनसीए काे तत्काल कदम उठाना चाहिए अाैर बैठक बुलानी चाहिए।