Flipkart taps Kirana Shops: फ्लिपकार्ट ने 27,000 किराना दुकानदारों को अपने साथ जोड़ा, यह है प्लानिंग

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में ग्राहकों घर बैठे मनपंसद सामान पहुंचाने के इरादे से ई-कॉमर्स कंपनियां अपने आपूर्ति नेटवर्क को बढ़ाने में जुट गई हैं। इसी दिशा में कदम उठाते हुए ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस Flipkart ने 27,000 किराना दुकानदारों को अपने साथ जोड़ा है।

ये किराना दुकानदार 700 शहरों में फैले हैं। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर दुकानदार टियर-2 शहरों में हैं। Flipkart का कहना है कि फेस्टिव सीजन के दौरान ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे लाखों ग्राहकों तक समय पर सामान पहुंचने में मदद मिलेगी।

किराना दुकानदारों को भी ऐसे होगा फायदा

Flipkart का दावा है कि इससे किराना दुकानदारों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहक, खासतौर पर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसी चीजों की ज्यादा खरीददारी करते हैं। इसी सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने लगभग 6 महीने पहले किराना दुकानों को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने की शुरुआत की थी। Flipkart ने इन किराना दुकानदारों को ग्राहकों के सवालों और आग्रह से निपटने के लिए एक खास प्रशिक्षण भी दिया है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…