मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी भाजपा, लोगों को मिलेगा विशेष लाभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा सेवा सप्ताह मनाएगी। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता पूरे देश में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करने के साथ ही पर्यावरण से जुड़े विषय को जन-तन तक पहुंचाने का काम करेंगे। भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के एम्स से 14 सितंबर को सेवा सप्ताह की शुरुआत करेंगे।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गरीबों और आम लोगों के लिए विकासोन्मुखी नीतियों के कारण प्रधानमंत्री न केवल भारत के बल्कि पूरे विश्व के नेता रूप में उभरे हैं। उनके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी एक तरह से सेवा के पर्यायवाची बन गए हैं।

जगह-जगह लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर
इसीलिए भाजपा ने उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस दौरान पूरे देश में भाजपा रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण और आंख की जांच व आपरेशन के लिए शिविर लगाएगी। इसके साथ ही वृद्धाश्रमों, अस्पतालों और अनाथालयों में मरीजों व जरूरतमंदों को फल का वितरण भी किया जाएगा।

बता दे कि सेवा सप्ताह के दौरान स्वच्छता अभियान, सिंगल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और जल संचय से जुड़े तीन संकल्प भी लिये जाएंगे।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…