रोहित शर्मा संभालेंगे बोर्ड अध्यक्ष अकादश की कमान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होगा टेस्ट

नई दिल्ली । भारतीय वनडे टीम (Indian cricket team) के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से होने वाली तीन दिवसीय टेस्ट मैच में प्रेसिडेंट इलेवन की कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित को पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर टेस्ट टीम में जगह दी गई है। ऐसे में यह प्रैक्टिस मैच उनके लिए काफी अहम माना जा रहा है। रोहित को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में केएल राहुल की जगह ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है।

साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरने से पहले एक अभ्यास मैच खेलने उतरेगी। इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ उसे तीन दिवसीय टेस्ट मैच खेलना है। इस टीम की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा संभालेंगे। मैच गुरुवार 26 सितंबर से विजयानगरम में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस मैच में रोहित की बल्लेबाजी पर सबकी नजर रहेगी। वेस्टइंडीज दौरे पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को रोहित की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित को मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के साथ ओपनिंग का जिम्मा सौंपा जाएगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले के लिए बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियंका पांचाल, करुण नायर, जलज सक्सेना और श्रीकर भरत को टीम में जगह दी गई है। प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु टीम इंडिया में ओपनिंग की दावेदारी पेश कर रहे हैं। हाल में ही ईश्वरन ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 153 रनों की पारी खेली थी।

बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सिद्धेश लाड, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएस भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, आवेश खान, इशान पोरेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…