PM Modi to Visit Saudi Arabia: पीएम मोदी जल्द करेंगे दौरा, क्राउन प्रिंस सलमान से होगी मुलाकात

नई दिल्ली । PM Modi to Visit Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही सऊदी अरब का दौरा करेंगे। इस दौरान वे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सहित शीर्ष सऊदी नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान वे पीएम मोदी रियाद में होने वाले इंवेस्टमेंट समिट में शिरकत कर सकते हैं। इस इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन खाड़ी के देशों द्वारा कराया जाएगा। हालांकि, अभी प्रधानमंत्री के इस दौरे की आधिकारिक घोषणा या पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल पिछले हफ्ते सऊदी अरब गए थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के इस दौरे की पृष्ठभूमी तैयार की। जानकारी अनुसार पीएम मोदी इस महीने के अंत में सऊदी जा सकते हैं।

डोवाल ने तैयार की दौरे की पृष्ठभूमी

डोवाल ने इस दौरे पर सऊदी नेतृत्व से द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही उन्होंने भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर भी चर्चा की। सऊदी नेतृत्व ने इस दौरान कहा कि वो इस संबंध में भारत के पक्ष से अवगत हैं।

2016 में सऊदी गए थे पीएम मोदी

पीएम मोदी का ये सऊदी का दूसरा दौरा होगा। वे इससे पहले साल 2016 में रियाद आए थे। इस दौरान उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मीनित किया गया था। यह सम्मान अब्दुल अजीज सऊद के नाम पर है।

प्रिंस सलमान फरवरी में आए थे भारत

गौरतलब है कि इससे पहले क्राउन प्रिंस सलमान फरवरी में पुलवामा हमले के ठीक बाद भारत आए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए। साथ ही दोनों देशों ने संबंधों को मजबूत करने के लिए और गहरी प्रतिबद्धता दिखाई और आतंकवाद व कट्टरता की निंदा की।

भारत में निवेश करने को तैयार सऊदी

सऊदी अरब, कच्चे तेला का विश्व का सबसे बड़ा निर्यातक है। वो भारत में 100 बिलियन डॉलर निवेश करने वाला है। वो रिफाइनरी, ऊर्जा और इन्फ्रस्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश करने वाला है। देश की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी आरामको भी भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी करने की तैयारी में है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…