Bigg Boss 13 : बिग बॉस में बढ़ेगा मसाला जब आएंगी हिना खान, घर वालों को पता चलेगा ‘बाहर’ क्या चल रहा है

नई दिल्ली । Bigg Boss 13 : बिग बॉस का ये वीकेंड काफी धमाकेदार होगा। टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हिंट दिया है कि वह बिग बॉस के घर में आएंगी। हिना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। हिना ने इसके कैप्शन में लिखा, जब मिस खान मिस्टर खान से मिलीं। सलमान खान आपके साथ स्टेज शेयर करना हमेशा मजेदार होता है। बिग बॉस में चार सीजन से आप से मिल रही हूं।

इस फोटो से कयास लगाई जा रही है कि हिना खान बिग बॉस के इस वीकेंड में मेहमान होंगी। हिना खान के अलावा फिल्म सा यरा नरसिम्हा रेड्डी फिल्म की स्टार कास्ट भी घर में आएगी।

बिग बॉस के घर वालों को पता चलेगा बाहर का हाल

हिना खान घर की पहली मेहमान होंगी। उनके घर में आने से बिग बॉस के घर में बंद प्रतिभागियों को पता चलेगा कि घर में उनके टॉस्क, झगड़े और कारनामों की बाहर क्या प्रतिक्रिया हो रही है। इससे उन्हें अपना टॉस्क बेहतर करने में मदद मिलेगी।

बिग बॉस सीजन 11 की फाइनलिस्ट हैं हिना खान

हिना खान बिग बॉस सीजन 11 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इस सीजन में शिल्पा शिंदे ने फाइनल जीता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस सीजन में हिना खान ही सबसे महंगी प्रतिभागी थीं। उन्हें हर दिन के लिए एक लाख रुपये की फीस मिलती थी। हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की जैसे टीवी शो में मुख्य किरदार निभाए हैं और खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में भाग लिया है।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…