Bigg Boss 13 : पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने शहनाज़ को बताया ‘डेस्परेट’, बोलीं- ‘ वो किसी भी हद तक जा सकती है’

नई दिल्ली । ‘बिग बॉस 13’ में पारस छाबड़ा और शहनाज़ गिल के बीच शुरूआत से ही नजदीकियां देखी जा रही हैं। शो में दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ ही वक्त बिताते देखा जाता है। हालांकि टास्क के दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी जबरदस्त होती है, लेकिन फिर दोनों साथ आ जाते हैं। दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर पारस की गर्लफैंड आकांक्षा पुरी का बयान आया है। आकांक्षा ने एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज को ‘डेस्परेट’ बताया है, साथ ही कहा है कि वो अटेंशन पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।

IWM BUZZ से बातचीत के दौरान आकांक्षा ने कहा, सभी ऑनलाइन हेटर्स जो पारस का नाम घसीट रहे हैं वो सिक्के का दूसरा पहलू क्यों नहीं देख रहे? क्या ये चीज़ दोनों तरफ से नहीं है? क्या शहनाज और महिरा भी पारस के साथ गेम नहीं खेल रही हैं? क्या उन्होंने कभी एक लड़के के कम्बल में घुसने से पहले एक बार भी सोचा?

शहनाज के बारे में बात करते हुए आकांक्षा ने कहा, ‘वो बहुत डेस्परेट हैं जो अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करेंगी। वहीं माहिरा के बारे में बात करते हुए आकांक्षा ने कहा, ‘वो सच में स्मार्ट प्लेयर है’ और मुझे उनके और पारस के कनेक्शन से कोई दिक्कत नहीं है। आपको बता दें कि घर में पारस के बर्ताव लेकर आकांक्षा पहले भी बयान दे चुकी हैं। शहनाज़ और पारस की दोस्ती को लेकर गर्लफ्रैंड ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि पारस ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने मुझसे कहा है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हम दोनों शादी करेंगे।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…