ब्रिटेन व यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्सिट समझौते पर सहमति

लंदन: ब्रसेल्स में यूरोपीय नेताओं की बैठक से पहले ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्सिट समझौते पर सहमति हो गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को ट्वीट किया, “हम एक नए महान समझौते पर पहुंच गए हैं, जहां से नियंत्रण वापस हमारे पास होगा.” दोनों पक्ष इस समझौते के कानूनी पहलुओं पर काम कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए अभी भी ब्रिटेन और यूरोपीय दोनों संसदों के समर्थन की जरूरत होगी.

डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) ने इस पर संदेह जताते हुए कहा है कि वह अभी भी इसका समर्थन नहीं कर सकते.

इसके अलावा यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जुनकर ने कहा कि यह एक उचित और संतुलित समझौता है. जुनकर और जॉनसन दोनों ने अपनी संबंधित संसदों से इस सौदे के समर्थन के लिए अपील की.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…