Madhya Pradesh Foundation Day : जश्न तो होगा, पर निराश होंगे कर्मचारी, नहीं मिलेगा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार

भोपाल। दो साल से ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार” का इंतजार कर रहे एक दर्जन अधिकारियों-कर्मचारियों को इस बार प्रदेश के स्थापना दिवस पर निराश होना पड़ेगा। राज्य सरकार इन कर्मचारियों को पुरस्कृत नहीं करेगी और न ही स्थापना दिवस पर मंत्रियों की जिलों में ड्यूटी लगाई जाएगी। दो दिन पहले प्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्रालय में बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

जबकि सरकार जनवरी 2019 में कर्मचारियों से पुरस्कार के लिए आवेदन भरवा चुकी है। पिछले सालों की तरह सरकारी भवनों पर लाइटिंग की जाएगी और लाल परेड ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें साबरी बंधु, गायक, वादक और गीतकार अमित त्रिवेदी को बुलाया जा रहा है। वहीं, मंत्रालय के सामने वंदे मातरम् के बाद आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अब तक निर्णय नहीं हुआ है।

राज्य सरकार इस बार इंदौर में ‘मैग्नीफिसेंट एमपी” की तैयारियों में व्यस्त रही इसलिए प्रदेश के स्थापना दिवस पर एक नवंबर को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों में देरी हो गई। अब सामान्य प्रशासन और संस्कृति विभाग में बैठकों का दौर शुरू हुआ है। दो दिन पहले मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके सिंह की अध्यक्षता में दोनों विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। इसमें दोनों विभागों के अफसरों ने कार्यक्रम को लेकर योजना पेश की।

सूत्र बताते हैं कि बैठक में अपने विभाग और सरकारी योजनाओं के संचालन में उत्कृष्ट भूमिका अदा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार देने पर चर्चा हुई। यहां अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन साल से पुरस्कार के लिए कर्मचारी चुने जा रहे हैं, इस बार उन्हें पुरस्कार देना होगा, तो वरिष्ठ अफसरों ने प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया। वहीं, प्रदेशभर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए जिलों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया। शिवराज सरकार में ड्यूटी लगाई जाती रही है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

सरकार ने स्थापना दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोई फेरबदल नहीं किया है, लेकिन मंत्रालय के सामने हर साल किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा अब तक तय नहीं हो पाई है। अब प्रस्ताव तैयार कर सीएस सचिवालय को भेजे गए हैं। इंदौर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव एसआर मोहंती कार्यक्रम फाइनल करेंगे। उनके सामने पहले से उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चयनित कर्मचारियोें के नाम भी रखे जा सकते हैं।

शिवराज ने लागू की थी व्यवस्था

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के स्थापना दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर उन्हें पुरस्कृत करने की व्यवस्था लागू की थी। योजना के तहत चयनित कर्मचारियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं।

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…