पानीपत का ट्रेलर देख निराश यूजर बोले-अर्जुन कपूर फेल, संजय दत्त हैं असली स्टार

अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृत‍ि सेनन स्टारर मचअवेटेड फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म पानीपत की ऐतिहासिक लड़ाई पर बेस्ड है, जो अब्दाली और मराठाओं के बीत साल 1761 में लड़ी गई थी. इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. ट्रेलर को ज्यादातर नेगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. कुछ लोग फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इसकी तुलना बाजीराव मस्तानी और पद्मावत के साथ कर रहे हैं. लोगों को कहना है कि अर्जुन कपूर पानीपत में रणवीर सिंह की तरह एक्टिंग करने को कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वो बुरी तरह फेल हुए हैं. वहीं संजद दत्त को फिल्म का स्टार बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग संजय दत्त की लुक और एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…