रूस और चीन के साथ मिलकर हथियार नियंत्रण पर काम कर रहा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम रूस और चीन के साथ एक बड़े हथियार नियंत्रण जैसे समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, हम अभी हथियार नियंत्रण देख रहे हैं। हम चीन और रूस के साथ काम कर रहे हैं।’

ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि वे दोनों देश भी इसे विशेष रूप से करना पसंद करेंगे क्योंकि हम परमाणु हथियारों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन हम रूस और चीन के साथ एक प्रमुख हथियार नियंत्रण के समझौते को देख रहे हैं। बताते चलें कि हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने दुनिया के अन्य देशों से अपील करते हुए रूस और चीन से हथियार नहीं खरीदने की अपील की थी।

अमेरिका ने कहा कि ये दोनों देश दुनिया में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए हथियारों की बिक्री का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इससे माहौल विषैला बन रहा है। हालांकि सहायक विदेश मंत्री क्लार्क कूपर ने किसी देश का नाम नहीं लिया था।

हालांकि अमेरिका कई बार ये प्रयास कर चुका है कि भारत रूस से एस-400 ट्रिंफ एयर डिफेंस सिस्टम ना खरीदें। अमेरिका ने ऐसी ही कोशिश तुर्की को भी इस सिस्टम को खरीदने से रोकने के लिए कर चुका है।

भारत ने 40 हजार करोड में किया एस-400 का सौदा
भारत ने अक्तूबर 2018 रूस के साथ करीब 40 हजार करोड़ रुपये में एस-400 सिस्टम खरीदने के लिए सौदा किया। हाल ही में इसका भुगतान भी किया जा चुका है। वहीं, अमेरिका के राजनीतिक व सैन्य मामलों के सहायक विदेश मंत्री क्लार्क कूपर ने कहा था कि सहयोगी देशों को रूस और चीन से हथियार खरीदने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…