Share Market: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, रुपया भी कमजोर होकर खुला

नई दिल्ली । शेयर बाजार में आज बुधवार को सेंसेक्स मामूली बढ़त और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 63.62 अंकों की बढ़त के साथ 40,311.85 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 32 मिनट तक अधिकतम 40,311.85 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज मात्र 6 अंकों की गिरावट के साथ 11,911.50 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,912.20 अंकों तक गया।

सेंसेक्स बुधवार को 9 बजकर 35 मिनट पर 100.84 अंकों की गिरावट के साथ 40,147.39 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 38.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,878.55 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी SUN PHARMA, Zee Entertainment Enterprises, CIPLA, Dr. Reddy’s Laboratories और YES BANK कंपनियों के शेयरों में दिखी।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TITAN, Bharti Infratel, Bharti Airtel, HCL Technologies और ITC कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज बुधवार को भारतीय रुपया गिरावट के साथ खुला है। इस गिरावट के साथ एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 70.79 पर आ गया है। उधर बुधवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.61 फीसद की गिरावट के साथ 56.88 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.60 फीसद की गिरावट के साथ 62.58 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…