Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला के बीच किसको कैप्टन चुनेंगी आरती सिंह, देखें वीडियो

नई दिल्ली । टीवी रियलिटी शओ बिग बॉस में इस हफ्ते घर का पहला वीवो कैप्टन चुना गया है। कैप्टन चुनने के लिए बिग बॉस घरवालों के लिए एक ट्विस्ट लेकर आए थे। अब आज फिर घर के अगले कैप्टन का चुनाव होना है जिसके लिए हिमांशी खुराना और शेफाली ज़रीवाला का नाम सामने आ रहा है।

हाल ही में आगामी एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाय जा रहा है कि घर के अगले कैप्टन को चुनने का समय आ चुका है। क्योंकि बीबी ट्रांसपोर्ट सर्विस टास्क को आसिम की टीम ने जीता था इसलिए उनकी टीम से आसिम ने कैप्टन बनने के लिए अपनी टीम की हिमांशी और शेफाली का नाम लिया था।

बिग बॉस बताते हैं कि कैप्टन का चुनाव एक प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। सभी घरवालों को एक एक करके वज़ह बताकर दोनों में से किसी एक के चेहरे पर रिजेक्ट का स्टैंप लगाना है, जिस भी लड़की को कम स्टैंप मिलेंगे वो घर की अगली कैप्टन बन जाएंगी।

प्रक्रिया में सभी घरवाले एक एक कर स्टैंप लगाते हैं। हिंदुस्तानी भाऊ विकास हिमांशी को रिजेक्ट करते हुए कहते हैं कि शेफाली जो है वो कोई भी कुछ बोलेगा तो उसका जवाब दे सकती है, वो चुपचाप रहेगी इसलिए में चाहता हूं कि कैप्टन शेफाली बनें।

प्रक्रिया के अंत में घरवालों द्वारा दोनों को एक बराबर स्टैंप लगाए जाते हैं। इसलिए बिग बॉस घर की कैप्टन आरती को दोनों में से किस एक को कैप्टन चुनने का विशेष अधिकार देते हैं। अब देखना होगा कि आरती अपनी समझ से हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला में से किसको घर का अगला कप्तान चुनती हैं।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…