IPL 2020: युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने किया बाहर, Dhoni की टीम से पांच खिलाड़ी हुए आउट

नई दिल्ली । IPL 2020: आइपीएल के अगले सीजन की नीलामी से ठीक पहले आठों फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों से खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। अब इन रिलीज हुए खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला नीलामी के जरिए होगा। ऐसे तो कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने बाहर किया, लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रहा जिसे मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया। युवी को मुंबई ने पिछले साल अपने साथ उनसे बेस प्राइस यानी एक करोड़ रुपये में खरीदा था। युवी को ज्यादा मैचों में खेलने का मौका भी नहीं मिला था। उन्होंने मुंबई के लिए सिर्फ चार मैच खेले थे और कुल 98 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 53 रन था।

यही नहीं रॉबिन उथप्पा को भी कोलकाता नाइट राइडर्ड ने रीलीज कर दिया है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स से हनुमा विहारी और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैं। पंजाब ने सैम कुर्रन, डेविड मिलर और एंड्रयू टे को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हैदराबाद की टीम ने भी यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन को बाहर कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं किस फ्रेंचाइजी ने किन-किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दस खिलाड़ियों को रिलीज किया-

रॉबिन उथप्पा, क्रिस लीन, पीयूष चावला, जो डेनली, कार्लोस ब्रेथवेट, पृथ्वीराज, निखिल नायक, करियप्पा, मैथ्यू केली, एस मुंडे।

दिल्ली कैपिटल्स ने पांच खिलाड़ियों को बाहर किया-

क्रिस मौरिस, कोलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, कोलिन मुनरो, अंकुश बैंस।

किंग्स इलेवन पंजाब ने चार खिलाड़ियों को रिलीज किया-

डेविन मिलर, एंड्रयू टे, सैम कुर्रन, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 12 खिलाड़ियों को बाहर किया-

डेल स्टेन, मार्कस स्टॉयनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्शदीप, नाथन कुल्टर नाइल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, प्रयास, टिम साउथी, कुलवंत खजरोलिया, एस सिंह, हेनरिक क्लासेन, मिलिंद

मुंबई इंडियंस ने सात खिलाड़ियों को बाहर किया-

युवराज सिंह, इविन लेविस, एडम मिलने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, बरिंदर सरां, बेन कटिंग, पंकज जयसवाल

राजस्थान रॉयल्स ने 11 खिलाड़ियों को किया बाहर-

जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, एस्टन टर्नर, ओशाने थॉमस, ईश सोढ़ी, आर्यमान बिड़ला, स्टुअर्ट बिन्नी, लियाम लिविंगस्टोन, सुदेशमान मिधुन, शुभम रंजाने, प्रशांत चोपड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया-

यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुडा, रिकी भुई

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को किया बाहर-

सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ध्रुव शौरी, डेविड विले, मोहित शर्मा

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…