पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह ने स्मिथ को बोल्ड कर किया इशारा, शेन वार्न ने किया कमेंट

नई दिल्ली । पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह ने दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल किया। टेस्ट में सातवीं बार यासिर ने स्मिथ को आउट किया।

पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में महज 240 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने की बेहतरीन पारी के दम पर बड़ी बढ़त हासिल की। वार्नर और लाबुशाने दोनों ही बल्लेबाजों ने 150 रन से उपर की पारी खेली।

यासिर ने सातवीं बार झटका स्मिथ का विकेट

टेस्ट क्रिकेट में यासिर ने ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर स्टीव स्मिथ का विकेट सातवीं बार हासिल किया। स्मिथ ने 10 गेंद खेलने के बाद महज चार रन बनाए और यासिर की एक शानदार गेंद पर बोल्ड होकर वापस लौटे।

यासिर ने स्मिथ का विकेट लेकर किया इशारा

स्मिथ का विकेट हासिल करने के बाद यासिर ने कैमरे की तरफ सात अंगुली दिखाते हुए यह बताया कि उन्होंने सातवीं बार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का विकेट झटका है। यासिर के जश्न मनाने का यह तरीका बेहतर आक्रामक था। स्मिथ का विकेट लेने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी उनको घेर कर खड़े हो गए और उनका सफलता का जश्न मनाया।

शेन वार्न ने किया यासिर की गेंदबाजी पर कमेंट

मैच की कॉमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने यासिर की गेंदबाजी को सराहा। उन्होंने कहा, यासिर शाह इस विकेट के हकदार हैं, हमने इसके बारे में पहले भी बात की थी कि यह गेंदबाज बेहद खतरनाक नजर आ रहा है। सुबह से उन्होंने बहुत सटीक लाइन पर गेंदबाजी की है। उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से गेंदबाजी की है। वह इस विकेट के हकदार हैं। हम इस मैच में स्टीव स्मिथ के खेल का जितना मजा उठाना चाहते थे यह उतनी ही शानदार गेंदबाजी है यासिर शाह द्वारा।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…