Pati Patni Aur Woh: विवादित डायलॉग पर कार्तिक आर्यन का सामने आया बयान, बोले- नहीं करना चाहते किसी को हर्ट

नई दिल्ली । प्यार का पंचनाम और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी बेहतरीन फिल्मों से लोकप्रियता हासिल करने वाले कार्तिक आर्यन जल्द ही अपने फैंस के लिए एक धमाकेदार फिल्म पति पत्नी और वो लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया था जिसमें मेरिटल रेप से जुड़ा एक डायलॉग था। इस ट्रेलर के आने के बाद से ही ये डायलॉग काफी विवादों में आ चुका था। इस मामले में अब कार्तिक आर्यन ने अपने विचार सबके सामने रखे हैं।

लुका छुपी एक्टर कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म में मेरिटल रेप से जुड़ा एक डायलॉग काफी विवादों में आ गया था। लोगों द्वारा डायलॉग पर आपत्ति जताई जाने के बाद मेकर्स द्वारा इस डायलॉग को फिल्म से हटाकर माफी भी मांग ली गई है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में इस मामले पर खुलकर बात की है।

कार्तिक आर्यन ने बताया कि जब वो इसे शूट कर रहे थे तो किसी के भी दिमाग में इस बारे में कुछ नहीं आया था। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और लोगों का रिएक्शन आया तब जाकर लगा कि ये डायलॉग लोगों को हर्ट कर सकता है। कार्तिक ने कहा कि जानकारी लगते ही इस डायलॉग को तुरंत फिल्म से हटा दिया गया, ये फिल्म का मुद्दा नहीं था।

कार्तिन ने आगे कहा, हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं क्योंकि कुछ ऐसा हो रहा है जो कि हमारी इंटेंशन भी नहीं है, हमें एहसास हुआ कि हमें ये शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था इसलिए हमने इसे तुरंत हटाया और फिल्म में बदलाव किए क्योंकि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं, जब हम इसे शूट कर रहे थे तो हमें महसूस नहीं हुआ, ये कई लोगों को दिखाया गया मगर किसी को ये गलत नहीं लगा, हम किसी को दूख नहीं देना चाहते थे, ना ही ये हमारी फिल्म को टोपिक है और ना ही हमारी इंटेंशन।

6 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली फिल्म पति पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में नज़र आने वाली हैं। ये फिल्म साल 1978 में बी आर चोपड़ा की फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक होने वाली है।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…