इंश्योरेंस सेक्टर में 74% FDI लाने की तैयारी में सरकार, IRDAI से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली: इंश्योरेंस सेक्टर को जल्द ही बड़ा बूस्ट देने की तैयारी की जा रही है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने इंश्योरेंस सेक्टर में 74% FDI का प्रस्ताव रखा है. आपको बता दें कि फिलहाल इस सेक्टर में 49% FDI है. इसके लिए सरकार ने इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI से रिपोर्ट भी मांगी है. इसके लिए सभी बीमा कंपनियां 15 दिसंबर तक 74% FDI पर IRDAI को अपनी राय देगीं. जनरल इंश्योरेंस के सभी एम डी इस मुद्दे पर कल बैठक करेंगे.

आपको बता दें कि कुछ कंपनियां सरकार के इस प्रस्ताव से सहमत हैं वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो इंश्योरेंस सेक्टर में 74% FDI के फेवर में नहीं हैं. कंपनियों का कहना है कि 74% FDI पर विदेशी कंपनियां सिर्फ मुनाफे वाले कारेबार पर फोकस करेंगी. जबकि, इंश्योरेंस सेक्टर मुनाफे का नहीं बल्कि सोशल सिक्योरिटी का सेक्टर है. इसका मकसद सिर्फ मुनाफा कमाना नहीं बल्कि लोगों को सिक्योरिटी देना भी है.

जानकारों का मानना है कि सरकार के इस प्रस्ताव से पूरे सेक्टर में बिखराव आ सकता है. इसके इतर कुछ प्राइवेट कंपनियां 100% FDI के भी फेवर में हैं. हालांकि फिलहाल IRDAI ने सभी कंपनियों से राय मांगी है. कंपनियों से सुझाव मिलने के बाद रेगुलेटर सरकार को रिपोर्ट देगी.

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…