छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु शिविरों का आयोजन

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के परिपालन में विदिशा जिले की महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2019-20 की स्वीकृति हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला संयोजक ने बताया कि उक्त शिविर 21 जनवरी से शुरू होंगे और अंतिम शिविर 30 जनवरी को सम्पन्न होगा। नियत तिथि स्थान पर प्रातः 11 बजे से शिविर शुरू होंगे। उक्त शिविरों में छात्रवृत्ति की स्वीकृति करवाने की सम्पूर्ण जबावदेंही संबंधित संस्था अर्थात महाविद्यालय के प्राचार्य अथवा उनके प्रतिनिधियों की होगी।

सभी नोडल प्राचार्य को शिविर में प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के प्रस्ताव जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक के कार्यालय में जमा करने के जारी निर्देशो का पालन करना होगा। शिविर समाप्ति के पश्चात् सायं चार बजे तक प्रस्ताव जमा करने होंगे। प्रस्ताव में अशासकीय महाविद्यालयों की वर्ष 2019-20 की संबंद्वता की छाया प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होगी तथा संस्था के प्राचार्य से ततसंबंध में प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा कि संस्था में कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति प्रदाय करने का आवेदन लंबित नही है। विद्यार्थी द्वारा पोर्टल पर जो खाते अपडेट किए गए है वह सभी आधार से लिंक है और एनईएफटी से भुगतान करने योग्य है। जिन अशासकीय महाविद्यालय द्वारा वर्ष 2019-20 की संबंद्वता जमा नही करने पर उनके प्रस्ताव नोडल स्तर पर ही संबंद्वता प्राप्त होने तक रखे जाएंगे। ततसंबंध में महाविद्यालयों को पूर्व में ही सूचनाएं संप्रेषित की गई है।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…