Amitabh Bachchan और जया बच्चन ने करवाई कटरीना कैफ की ‘शादी’, ये बड़े सुपरस्टार हुए शामिल

नई दिल्ली । कल हमने आपको कटरीना कैफ की कुछ फोटोज़ दिखाई थीं जिनमें वो दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही थीं। कटरीना की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थीं। इसी बीच इनकी शादी की फोटोज़ भी सामने आ गई हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि कटरीना की शादी में बॉलीवुड के बस दो दिग्गज शामिल हुए हैं, और वो दो दिग्गज हैं जया बच्चन और अमिताभ बच्चन। अमिताभ और जया के अलावा कटरीना की शादी में साउथ के कुछ सुपरस्टार भी शामिल हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ फोटो सामने आई हैं जिनमें वो फेरे लेती नजर आ रही हैं।

ये सब पढ़कर आप थोड़ा चौंक गए होंगे ना? चौंकना जायज़ भी क्योंकि कटरीना का शादी और कोई हल्ला नहीं? कोई फोटोशूट नहीं? किसी सेलेब की फोटो नहीं? ये कैसे हो सकता है? और सबसे बड़ी बात दूल्हा कौन है? ये सारे सवाल आपके दिमाग में भी घूम गए होंगे ना? अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो मत सोचिए, क्योंकि कटरीना की शादी असली में नहीं हुई है। हालांकि उनकी शादी हुई जरूर है, पर वो सिर्फ एक ऐड के लिए। अमिताभ के फैन पेज पर कुछ फोटो शेयर की गई हैं जिनमें ‘दुल्हन’ कटरीना फेरे लेते दिख रही हैं और उनके साथ मौजूद हैं जया बच्चन और अमिताभ बच्चन। खबरों की मानें तो ये फोटो एक ज्वैलिरी ऐड की शूटिंग के दौरान की हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…