शहीद दिवस 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनिट का मौन

शहीद दिवस 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस और शहीदों की स्मृति में प्रदेश में पूर्वाह्न 11 बजे 2 मिनिट का मौन रखकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में शासन के समस्त विभाग प्रमुखों, प्रदेश के सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टर्स को पत्र द्वारा सूचित किया है।

कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने इस हेतु जिले के समस्त जिला प्रमुखों को 30 जनवरी को जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समय पर मौन धारण किये जाने तथा उस दौरान सभी कार्य एवं गतिविधियां रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं। दो मिनिट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना व्यावहारिक रूप से सायरन बजाकर दी जाएगी। आवाज सुनकर सभी व्यक्ति जहाँ खड़े हों, वहीं मौन धारण करेंगे। यथासंभव पूर्वान्ह 11 बजे के पहले एक स्थान पर आस-पास के सभी व्यक्ति एकत्रित होकर सामूहिक रूप से मौन धारण करेंगे।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…