शहीद दिवस 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनिट का मौन

शहीद दिवस 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस और शहीदों की स्मृति में प्रदेश में पूर्वाह्न 11 बजे 2 मिनिट का मौन रखकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में शासन के समस्त विभाग प्रमुखों, प्रदेश के सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टर्स को पत्र द्वारा सूचित किया है।

कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने इस हेतु जिले के समस्त जिला प्रमुखों को 30 जनवरी को जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समय पर मौन धारण किये जाने तथा उस दौरान सभी कार्य एवं गतिविधियां रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं। दो मिनिट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना व्यावहारिक रूप से सायरन बजाकर दी जाएगी। आवाज सुनकर सभी व्यक्ति जहाँ खड़े हों, वहीं मौन धारण करेंगे। यथासंभव पूर्वान्ह 11 बजे के पहले एक स्थान पर आस-पास के सभी व्यक्ति एकत्रित होकर सामूहिक रूप से मौन धारण करेंगे।

  • Related Posts

    माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा

    शिवपुरी  मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व में मादा बाघ को छोड़ा गया है। जब से वह पिंजरे से छूटी है तभी से वह जंगल में घूम…

    भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव

    भोपाल कलेक्ट्रेट में गुरुवार को मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 की कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में…