
गुना/ भोपाल । संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुना में आयोजित आरएसएस के युवा शिविर के अंतिम दिन युवाओं से आह्वान किया कि वे यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि राष्ट्र और समाज के हित में कार्य कर अपना जीवन सार्थक बनाएंगे। व्यक्तिगत स्वार्थ त्यागकर राष्ट्र के उत्थान में सहयोगी बनेंगे। यदि वे अपने समय का छोटा हिस्सा भी राष्ट्रहित के काम में लगाने का संकल्प लें, तो भारत विश्वगुरु बनकर उभरेगा।
रविवार को शिविर के समापन के बाद गुना से भागवत भोपाल रवाना हुए। भोपाल में वे सोमवार-मंगलवार को प्रचारकों से परामर्श करेंगे और 5-6 फरवरी को संघ के सहयोगी संगठनों की समन्वय समिति की बैठक में भाग लेंगे।
एक घंटे युवाओं ने पूछे सवाल
गुना में आयोजित युवा संकल्प शिविर का रविवार को अंतिम दिन था। इसमें भागवत ने युवाओं को व्यक्तित्व निर्माण के गुर बताए। सुबह प्रश्न सत्र हुआ। इसमें शिविरार्थियों ने संघ से जुड़े प्रश्न पूछे और भागवत ने सहजभाव से उनके उत्तर दिए। करीब एक घंटे तक यह सत्र चला।
स्वयंसेवकों ने किया दंडयोग
शिविर में शामिल युवाओं ने सरसंघचालक के सामने गणवेश में शारीरिक गतिविधियों व्यायाम, दंडयोग, सुभाषित गीत, आसन, नियुद्ध आदि का प्रदर्शन कि या। इस दौरान सरसंघचालक सहित अन्य पदाधिकारी भी गणवेश में नजर आए।
जमीन पर बैठकर किया भोजन
भागवत के साथ गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. के पी यादव, विधायक गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा, पूर्व विधायक ममता मीणा सहित अन्य लोगों ने जमीन पर बैठकर भोजन किया। शाम करीब पांच बजे भागवत भोपाल रवाना हो गए।
चार दिन भोपाल में रहेंगे सरसंघचालक
संघ की समन्वय बैठक के लिए छह फरवरी तक सरसंघचालक भागवत का भोपाल में प्रवास रहेगा। पहले दिन सोमवार को मप्र व छग के जिला प्रचारकों और मंगलवार को दोनों राज्यों के विभाग प्रचारकों की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद 5-6 तारीख को वह संघ के सभी आनुषांगिक संगठनों के साथ समन्वय बैठक में शिरकत करेंगे।
भाजपा के काम का ऑडिट होगा भोपाल में होने वाली संघ की इस सालाना बैठक में भाजपा सहित सभी संगठनों के कामकाज का ऑडिट किया जाएगा। इस दौरान विभिन्ना संगठनों के माध्यम से देश के विभिन्ना मुद्दों पर भी संघ प्रमुख फीडबैक हासिल करेंगे। इनमें जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने और नागरिकता संशोधन कानून पर गर्माई सियासत पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।