मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जल्द खुल सकता है प्रमोशन का रास्ता

भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारिया का प्रमोशन लंबे समय से रुका पड़ा है. सरकारी कर्मचारी अपने प्रमोशन की राह ताक रहे हैं. कमलनाथ सरकार इन कर्मचारियों के प्रमोशन को जल्द ही हरी झंडी दिखा सकती है. मार्च में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो सकता है. राज्य सरकार प्रमोशन का फार्मूला तैयार करने में जुट गई है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में 2016 से प्रमोशन बंद है. सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को प्रमोशन देने के लिए तीन फार्मूले के जरिए रास्ता निकालेंगे. गोविंद सिंह ने कहा, ”पहला रास्ता है कोर्ट से इजाजत लेकर, दूसरा रास्ता है क्रमोन्नति देकर और तीसरा रास्ता है दिग्विजय सरकार के वक्त की व्यवस्था लागू कर कर्मचारियों को प्रमोशन दें.”

गोविंद सिंह ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में प्रमोशन फिर से शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ गंभीर हैं. सरकारी कर्मचारी संगठनों ने नई सरकार से इस समस्या का हल निकालने के लिए गुहार लगाई थी. कमलनाथ सरकार ने पिछले दिनों कई वरिष्ठ वकीलों और विशेषज्ञों से इस मामले में कानूनी सलाह ली है.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट 30 अप्रैल 2016 को मप्र लोकसेवा अधिनियम 2002 खारिज किए जाने के बाद से राज्य में अब तक 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी बिना प्रमोशन लिए रिटायर हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में 70 हजार से अधिक कर्मचारी अपने प्रमोशन के इंतजार में बैठे हैं.

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…