‘कुली नंबर 1’ के सेट पर घायल हुए वरुण धवन, फोटो शेयर करके दी जानकारी

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ‘कुली नंबर-1’ के सेट पर घायल हो गए हैं. वरुण की एड़ी में चोट लग गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी करके इसकी जानकारी दी औह लिखा ‘बूबू’. इससे पहले वरुण ने 21 फरवरी को ‘कुली नंबर-1’ के ट्रेलर रिलीज का भी हिंट दिया था. वरुण और सारा के साथ इस फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, रजत रवैल, जावेद जाफरी और जॉनी लीवर भी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी.

इससे पहले वरुण ने अपने पिता डेविड धवन के साथ गोवा के बीच पर ATV की सवारी लेते हुए फोटो शेयर की थी. इस फोटो में बाप-बेटे की जोड़ी काफी खुश नजर आ रही है. वरुण ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- डैडी कूल.

वरुण की पिछली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. इस फिल्म में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही दिखाई दी थीं. वहीं सारा अली खान की बात करें तो उनकी फिल्म ‘लव आजकल’ ने रिलीज के दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ना शुरू कर दिया था, हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिएक्शन मिला था. कई लोगों ने सवाल उठाया था कि इस फिल्म की कहानी और गानों में कोई नयापन नहीं है.

अब सारा अली खान को अपनी फिल्म ‘कुली नंबर-1’ से काफी उम्मीदें हैं. यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की ‘कुली नंबर-1’ की रीमेक है. इस फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं.

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…