2022 तक राज्यसभा में भाजपा की घटेंगी सीटे, कांग्रेस का बढ़ेगा दबदबा

नई दिल्ली: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार नही है, ऐसे में राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी भाजपा की ताकत घटने के आसार हैं. इन तीनों राज्यों में विद्यायकों के अंकगणित के हिसाब से आगे आने वाले समय में भाजपा को काफी नुकसान होने वाला है. फिलहाल तीनों राज्यों की 26 सीटों में से भाजपा के खाते में अभी 21 सीटें हैं.

राज्यसभा के लिए 26 मार्च को हो रहे चुनाव में मध्य प्रदेश की तीन सीटों के लिए चुनाव होगा. अभी इसमें भाजपा के पास दो और कांग्रेस के पास एक सीट है. इसमें कांग्रेस को दो सीटें आसानी से मिल जाएंगी, जबकि भाजपा के खाते में एक सीट मिलने के कयास लगाए जा रहे है. इस तरह 2022 तक मध्यप्रदेश में भाजपा के पास 11 में से छह सीटें होंगी.

राज्यसभा में इस समय कांग्रेस की सदस्य संख्या जीरो है, लेकिन नई विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से इस साल 26 मार्च को हो रहे चुनाव में इसके दो सदस्य राज्यसभा में होंगे. राजस्थान में 2020 में तीन सीटें खाली हो रही हैं. इनमें विधायकों की संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस को दो और भाजपा को एक सीट मिल सकती है. हालांकि कांग्रेस को दूसरी सीट के लिए निर्दलीय और सहयोगी दलों का सहारा लेना होगा.

इसी तरह से 2022 में राज्य में चार सीटें खाली हो रही हैं. इसमें कांग्रेस को दो सीटें आसानी से मिल जाएंगी, जबकि तीसरी सीट के लिए मुकाबला होगा. वहीं, भाजपा आसानी से एक सीट पर अपना कब्जा कर लेगी लेकिन दूसरी सीट के लिए उसे सात और विधायकों की जरूरत पड़ेगी. ऐसी स्थिति में राज्य में चौथी सीट के लिए मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. इस तरह राजस्थान में 2022 तक कांग्रेस शून्य से बढ़कर चार से पांच राज्यसभा सांसद वाली पार्टी हो जाएगी.

छत्तीसगढ़ की बात करें तो भाजपा को सीधे तौर पर भारी नुकसान हो रहा है. मार्च में राज्य की दो सीटों के लिए चुनाव होने वाला है. कांग्रेस और भाजपा के पास वर्तमान में एक-एक सीट है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 11, राजस्थान में 10 और छत्तीसगढ़ में पांच राज्यसभा सदस्य हैं. वर्तमान राज्यसभा में राजस्थान की दसों सीट पर भाजपा का कब्जा है. मध्यप्रदेश में भाजपा के पास आठ और कांग्रेस के पास तीन सीटें हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में भाजपा के तीन और कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसद हैं. इन तीन राज्यों की 26 सीटों में से 21 सीटें भाजपा के पास हैं और सिर्फ पांच सीटों पर कांग्रेस है. लेकिन 2022 तक भाजपा 12 या 13 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है.

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…