Coronavirus in Indore : इंदौर में 8 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, इसमें एक उज्जैन का

इंदौर। इंदौर शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, रविवार को भेजे गए 70 सैंपल में 8 पॉजिटिव निकले हैं। 8 पॉजिटिव मरीजों में 7 इंदौर के और एक उज्जैन का मरीज शामिल है। आज मिले आठ मरीजों में एक बॉम्बे हॉस्पिटल, 6 मरीज एमआटीबी अस्पताल और एक माधव नगर अस्पताल उज्जैन में भर्ती है। इनमें से तीन मरीजों की ही कांटेक्ट हिस्ट्री मिली है, बाकी किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। पॉजिटिव मरीजों में एक अहिल्या पलटन, एक आजाद नगर, एक रवि नगर, एक नार्थ हाथीपाला, एक एमआर 9 रोड पर स्थित सांईराम कॉलोनी से 3 मरीज मिले हैं। अब तक मिले 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में उज्जैन के 5 मरीज और इंदौर के 27 मरीज शामिल हैं।

पॉजिटिव मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग से कॉन्टेक्ट्स के सैंपल की अधिकता का समयबद्ध प्रबंधन हेतु आज 40 सैंपल को एम्स भोपाल की लैब में जांच हेतु भेजे गए थे। रविवार को एमआरटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया हैं जिसमे सिर्फ पॉजिटिव मरीज़ों को भर्ती किया जाएगा। शहर के निजी अस्पतालों में से सभी मरीजों को एमआरटीबी शिफ्ट किया गया है। ऐसे सभी मरीज जिन्हें गंभीर श्वास से संबंधित बीमारी है लेकिन जो कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं, ऐसे मरीज़ों को चेस्ट वार्ड ब्लॉक में रखा जाएगा। सर्दी-खांसी की ओपीडी को एमवाय अस्पताल की नई ओपीडी ब्लॉक के भूतल पर संचालित किया गया है।

एमआरटीबी अस्पताल मे निजी अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों में से 9 मरीजों को शिफ्ट किया जा चुका है। जिसमें बॉम्बे अस्पताल से 3 मरीज़, सीएचएल, अस्पताल 3, अरिहंत अस्पताल 2, सुयश अस्पताल 1 को शिफ्ट किया गया। बॉम्बे अस्पताल में भर्ती एक पॉजिटिव मरीज के वेंटिलेटर पर होने से उस मरीज को शिफ्ट नहीं किया गया।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…