
नई दिल्ली। रमजान के पाक महीने के शुरुआत 24 अप्रैल से होने जा रही है। देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 24 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के पवित्र महीने के दौरान, मुसलमानों को अपने घरों में नमाज अदा करनी चाहिए और मस्जिदों और ‘ईदगाहों’ में जाने से बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी अनुरोध किया।