MP: फिलहाल कोरोना मुक्त हुआ ग्वालियर, सभी 6 COVID-19 मरीज हुए रिकवर, कोई नया केस नहीं

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच ग्वालियर से एक राहत देने वाली खबर आई है. ग्वालियर में फिलहाल कोरोना का एक भी केस मौजूद नहीं है. बीते सोमवार को ग्वालियर के 109 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई. ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसकी जानकारी दी है.

हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ग्वालियर में लॉकडाउन में किसी प्रकार की छूट फिलहाल नहीं दी जाएगी. थोक सब्जी मंडी से सिर्फ ठेले वाले ही माल लेकर शहर में सप्लाई करेंगे. आम नागरिकों के थोक मंडी से सब्जी खरीदने पर पाबंदी लागू रहेगी.

लॉकडाउन शुरू होने के बाद से लेकर अबतक ग्वालियर में 1.04 लाख परिवारों का सर्वे कराया गया. कुल 830 लोगों के सैंपल्स कोरोना टेस्ट के लिए एकत्रित किए गए जिनमें से 586 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 6 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. अभी 157 सैंपल्स की टेस्ट रिपोर्ट अनी बाकी है.

ग्वालियर के सभी 6 कोरोना मरीज अब रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर में अब तक 5484 लोगों को क्वारंटीन किया गया है जबकि 1.78 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई है. ग्वालियर में 496 लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं. इन सभी को अनिवार्य 14 दिन के आइसोलेशन में रखा गया है.

  • Related Posts

    माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा

    शिवपुरी  मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व में मादा बाघ को छोड़ा गया है। जब से वह पिंजरे से छूटी है तभी से वह जंगल में घूम…

    भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव

    भोपाल कलेक्ट्रेट में गुरुवार को मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 की कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में…