MP: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1687, अब तक 203 लोग हुए ठीक

भोपाल: प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1687 हो गई है, जबकि प्रदेश में इस महामारी से अब तक कुल 83 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में कोरोना वायरस के अब तक 945 केस पॉजिटिव मिले हैं. जबकि जिले में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस महामारी से अब तक कुल 203 लोग ठीक हो चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों की मानें तो राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चिंताजनक तरीके से बढ़ रही है. भोपाल में 303 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसके लिए 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को रोजमर्रा से जुड़ी चीजों की खरीद के लिए ही बाहर जाने दिया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या इस तरह है. इंदौर 945, भोपाल 323, खरगौन 51, उज्जैन 76, धार 36, खंडवा 35, जबलपुर 30, रायसेन 26, होशंगाबाद 26, बडवानी 24, देवास 21, मुरैना 16, विदिशा 13, रतलाम 12, मंदसौर 08, आगर मालवा 11, शाजापुर 6, सागर 05, ग्वालियर 04, श्योपुर 4, छिंदवाड़ा 4, अलीराजपुर 3, शिवपुरी 2, टीकमगढ़ 2, बैतूल 1 और अन्य राज्यों से आये कुल 3 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…