प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2625, इंदौर में 1486 और भोपाल में 508 मरीज

भोपाल: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ा दिया है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2625 हो गई है. वहीं राजधानी भोपाल में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 508 हो गई है. कोरोना संक्रमण राज्य के कुल 31 जिलों में पहुंच चुका है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 137 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक 482 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस इंदौर जिले पर कहर बनकर टूटा है. अब तक अकेले इंदौर में कोरोना 1486 मरीज पाये गये हैं. जबकि 68 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 177 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की निगरानी कर रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिलेवार इस प्रकार है- इंदौर 1486, भोपाल 508, खरगौन 70, उज्जैन 138, धार 48, खंडवा 46, जबलपुर 85, रायसेन 55, होशंगाबाद 35, बडवानी 26, देवास 24, मुरैना 13, विदिशा 13, रतलाम 13, मंदसौर 9, रतलाम 14, आगर मालवा 12, शाजापुर 06, सागर 05, ग्वालियर 4, श्योपुर 4, छिंदवाड़ा 5, अलीराजपुर 3, शिवपुरी 2, टीकमगढ़ 2, बैतूल 1, डिंडोरी 1, हरदा 1, बुरहानपुर 1, अशोकनगर 1, शहडोल 2, रीवा 2 और अन्य राज्य के 2 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं.

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…