कोरोना वायरस जैसे पेनडेमिक के बीच सनी लियोनी अपने पति और तीनों बच्‍चों के साथ एक द‍िन पहले ही लॉस ऐंजलिस पहुंची

पूरी दुनिया में पैर पसार चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसे पेनडेमिक के बीच सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने पति और तीनों बच्‍चों के साथ लॉस ऐंजलिस (Los Angeles) पहुंच गई हैं. सनी लियोनी का कहना है कि यहां उनके बच्‍चे ‘ज्‍यादा सुरक्षित’ हैं. सनी लियोनी ने अपने अमेरिका वाले घर के गार्डन से अपने बच्‍चों के साथ एक तस्‍वरी शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी निशा और दोनों बेटे नोह और अशर नजर आ रहे हैं.

कोरोना वायरस के पेनडेमिक के बीच अमेरिका जाने के अपने फैसल के बारे में इंस्‍टाग्राम पर बताते हुए सनी लियोनी ने लिखा, ‘सभी मांओं को मेरी तरफ से हैप्‍पी मदर्स डे. जिंदगी में जब आपके बच्‍चे होते हैं तो आपकी खुद की प्राथमिकता और सुरक्षा जैसी बातें पीछे हो जाती हैं. मेरे और मेरे पति दोनों के पास ये मौका था कि हम अपने बच्‍चों को ऐसी जगह ले जाए, जहां वह इस अदृश्‍य दुश्‍मन ‘कोरोना वायरस’ से अपेक्षाकृत ज्‍यादा सुरक्षित रहें और वह है, हमारे एक घर से दूर हमारे लॉस ऐंजलिस वाले दूसरे घर का सीक्रेड गार्डन. मैं जानती हूं कि मेरी मां भी यही चाहती होगी कि मैं ऐसा करूं. आपको याद करती हूं मां. हैप्‍पी मदर्स डे’

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…