कोरोनावायरस का संक्रमण; महाराष्ट्र से पैदल सतना आ रही महिला ने रास्ते में बच्चे को जन्म दिया

भोपाल. मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 39 में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। भोपाल में रविवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इनमें भाजपा के पूर्व विधायक और अब कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा भी शामिल हैं। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 724 हो गई। डागा के परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन में एक महिला महाराष्ट्र से सतना में अपने गांव के लिए पैदल ही निकल गई। रास्ते में उसने बच्चे को जन्म दिया है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 3614 हो गई है। इनमें से 1676 की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हो चुकी है और 215 की मौत हुई है। जबकि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 11 लोगाें की जान गई।

सोमवार को राजाभोज एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के कार्गो प्लेन से तुर्की से 276 भारतीय नागरिकों को लाया जाएगा। सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से 3 ईएमई सेंटर ले जाया जाएगा। यहां 500 बिस्तरों का अस्थाई क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसमें इन्हें रखा जाएगा। क्वारैंटाइन सेंटर की व्यवस्थाएं देखने आज शाम को भोपाल सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने 3 ईएमई सेंटर में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और सेना के अधिकारियों से बातचीत की।

नरसिंहपुर: ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत

नरसिंहपुर के पाठा गांव के पास ट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। ट्रक में 2 ड्राइवरों और एक कंडक्टर समेत 18 लोग सवार थे। इनमें से 15 हैदराबाद में मजदूरी करते थे। सभी आम से भरे इस ट्रक में छिपकर आगरा जा रहे थे। हादसा एनएच 44 पर नरसिंहपुर और सिवनी सीमा के बीच हुआ।

नरसिंहपुर के पाठा गांव में ट्रक हादसे में घायल हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
महाराष्ट्र से यूपी पैदल जा रहे 3 मजदूरों की मौत

सेंधवा में शनिवार रात 3 प्रवासी मजदूरों की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। वे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव पैदल जा रहे थे। जिले की सीमा में अब तक 7 प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है।

यह तस्वीर भोपाल की है। यहां से घर जाने की जल्दी में जान की परवाह किए बगैर मजदूर अब भी इस तरह सफर कर रहे हैं।
कटनी में मजदूरों से भरी बस पलटी
रविवार सुबह 4 बजे भोपाल से 28 प्रवासी मजदूरों को लेकर उमरिया और शहडोज जा रही बस (एमपी 04 पीए 2787) रीठी थाना इलाके के देवगांव में स्टेयरिंग फेल होने से पलट गई। बस में बैठे सभी मजदूर सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई। रीठी पुलिस ने मजदूरों को चाय और नाश्ता कराके दूसरी बस से घर भेजा।

श्रमिकों को ले जा रही ट्रेन के कोच की कपलिंग में गेप आया
जबलपुर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के इंजन से चौथे नंबर के कोच की कपलिंग में गेप आने से झटके महसूस किए जा रहे थे। ट्रेन को विक्रमपुर से भिटोनी के बीच रोका गया। यहां जबलपुर से मैकेनिकल विभाग की एक टीम भेजी गई। कपलिंग को बदलने के बाद फिर ट्रेन को जबलपुर लाया गया।

365 छात्र जम्मू-कश्मीर रवाना

जम्मू-कश्मीर के 365 छात्रों को शनिवार शाम भोपाल से 15 बसों से रवाना किया गया। इन्हें गांधीनगर स्थित एक निजी स्कूल में इकट्‌ठा किया गया था। इस मौके पर कलेक्टर तरुण पिथोडे, डीआईजी इरशाद वली और निगम आयुक्त विजय दत्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कश्मीरी छात्रों को रवाना करने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया।

भोपाल में जहांगीराबाद बना प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट: शहर में शनिवार को सबसे ज्यादा 47 संक्रमित मिले। इनमें से 15 मरीज जहांगीराबाद क्षेत्र के हैं। यह अब प्रदेश में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट है। यहां 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहले इंदौर के खजराना में सबसे ज्यादा 164 मरीज थे।
इंदौर में 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ सकता है: इंदौर में स्थिति नियंत्रित हो रही है, मरीज घट रहे हैं, लेकिन 17 मई के बाद लॉकडाउन खुलने के आसार बिलकुल नहीं हैं। इसे 30 मई तक बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि रोजाना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब भी दो अंकों में है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि शहर में स्थिति 80% नियंत्रण में आ गई है। इसलिए 30 मई तक तो लोग घरों में ही रहें, तभी संक्रमण पूरी तरह खत्म होगा।

जबलपुर में 41 दिन का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला: रविवार को कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए। इनमें एक 41 दिन का बच्चा शामिल है। इसे 2 दिन पहले ही मेडिकल के शिशु रोग वार्ड में भर्ती कराया गया था। बच्चा मंसूराबाद (गोहलपुर) क्षेत्र का रहने वाला है। इसके अलावा साउथ मिलोनीगंज निवासी 32 साल का युवक भी संक्रमित पाया गया। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई। कोरोना से 3 माह के बच्चे समेत 4 लोग जान गवां चुके हैं। 29 मरीज ठीक हुए हैं। 93 का इलाज चल रहा है।

सागर: जिले में रविवार को 4 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से एक मुंबई और एक अहमदाबाद से आया है। दो मरीज सागर के ही हैं।
सीहोर: यहां बिलकिसगंज के फ्रीगंज गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। यह युवक भोपाल जिले के बड़झिरी के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था। स्वास्थ्य विभाग ने एरिया को सील कर दिया है। इससे पहले जिले में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उसकी मौत हो गई है।
डिंडोरी: शहपुरा कस्बे में एक कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 हो गई। यह व्यक्ति बाहर से आया था। इसकी ट्रैवल हिस्ट्री तलाश की जा रही है। इससे पहले एक कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश से यहां आया था।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 3457 संक्रमित: इंदौर 1780, भोपाल 704, उज्जैन 224, जबलपुर 119, खरगोन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, मंदसौर 51, बुरहानपुर 47, होशंगाबाद 36, देवास 36, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, विदिशा और आगरमालवा 13-13, ग्वालियर 17, नीमच 10, शाजापुर 8, सागर 6, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ और शिवपुरी में 3-3, रीवा और सतना 2-2, अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, झाबुआ, सीहोर, गुना और भिंड में एक-एक संक्रमित मिला।

कुल 211 मौतें: इंदौर 87, भोपाल 29, उज्जैन 45, जबलपुर 5, खरगोन 8, देवास और खंडवा 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन और होशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर में 2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर, धार और सीहोर में एक-एक की जान गई।
1480 स्वस्थ्य हुए : इंदौर 732, भोपाल 377, उज्जैन 90, जबलपुर 17, खरगोन 39, खंडवा 33, धार 26, होशंगाबाद और रायसेन में 24-24, बड़वानी 23, विदिशा और मुरैना में 13-13, देवास और रतलाम 12-12, आगरमालवा 10, मंदसौर और शाजापुर में 6-6, सागर 5, श्योपुर 4, ग्वालियर 3, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में 2-2, बैतूल और डिंडोरी में एक-एक मरीज स्वस्थ्य हो चुका है।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…