तनवीर अहमद की अंग्रेजी सुधारने की सलाह पर बाबर आजम ने दिया जवाब, बोले- मैं ‘गोरा’ नहीं हूं,जिसे सारी इंग्लिश आए

बाबर आजम को मौजूदा समय में पाकिस्तान का सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाता है। वह बीते कुछ सालों से लगातार अच्छा करते आ रहे हैं और इसी कारण उन्हें हाल ही में वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद को हालांकि लगता है कि बाबर को ‘इंग्लिश, कपड़ा पहनने का तरीका और पर्सनैलिटी सुधारने की जरूरत है।’ तनवीर की इस सलाह के बाद बाबर आजम ने अपना जवाब दिया है।

2010 से 2013 के बीच पाकिस्तान के लिए पांच टेस्ट मैच, दो वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर ने कहा, “अपनी पर्सनैलिटी को सुधारने की कोशिश करें। पर्सनालिटी से मेरा मतलब है कि एक इंसान अपना ड्रेसिंग सेंस बदल सकता है। बाबर आजम को अपनी इंग्लिश भी सुधारने की जरूरत है, जो काफी जरूरी है।” तनवीर ने कहा, “जब भी कोई कप्तान बनता है तो उसे टॉस और मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में बात करनी होती है। साथ ही जब वह दौरों पर जाएंगे तो उन्हें कई चैनलों को इंटरव्यू भी देने होंगे।”

‘मैं क्रिकेटर हूं, मेरा काम क्रिकेट खेलना है’
पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट साद सादिक ने अपने ऑफिशियल टि्वटर पेज से बाबर आजम का बयान शेयर किया है। तनवीर अहमद की इस सलाह पर बाबर आजम ने रिएक्ट करते हुए कहा, ”मैं एक क्रिकेटर हूं। मेरा काम क्रिकेट खेलना है। मैं गोरा नहीं हूं, जो पूरी इंग्लिश जाने। हां, मैं इस पर काम कर रहा हूं। लेकिन आप इस तरह की चीजें वक्त के साथ सीखते हो। आप अचानक से यह सब नहीं सीख सकते।”

इमरान खान की तरह कप्तानी में बाबर का विश्वास
बर आजम ने कप्तान बनने को लेकर कहा, ”पाकिस्तान वनडे टीम का कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने कप्तानी को लेकर मिसबाह भाई (मिसबाह उल हक) और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों से सलाह ली है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लीड करना आसान काम नहीं है, लेकिन मैं वनडे और टी-20 में बेस्ट नतीजे देने की कोशिश करूंगा। मुझे इमरान खान की तरह आक्रामक कप्तानी में विश्वास है।”

बाबर को सलाह देकर तनवीर अहमद हुए ट्रोल
तनवीर अहमद के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भी आलोचना का सामना करना पड़ा है। तनवीर की बाबर को दी गईं यह सलाहें उनके प्रशंसकों को रास नहीं आईं और वो तनवीर के पीछे पड़ गए। कुछ प्रशंसकों ने कहा कि क्या बाबर की पर्सनैलिटी और इंग्लिश, टीम और उनके प्रदर्शन से ज्यादा मायने रखती है।

पाकिस्तान ने नए वनडे कप्तान बाबर आजम का छलका दर्द, बोले- हमसे बेहतर कौन जानता है खाली स्टेडियम में खेलना
एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक टीम का कप्तान होने के लिए क्या चाहिए? क्रिकेटर्स : लीडरशिप, रन, क्लास और फॉर्म। तनवीर : अच्छी इंग्लिश, ड्रेसिंग सेंस और पर्सनैलिटी।”

बता दें कि तनवीर अहमद ने यूट्यूब पर एक वीडियो के माध्यम से कहा है कि बाबर आजम को अपनी इंग्लिश सुधारनी चाहिए, पर्सनैलिटी पर काम करना चाहिए और ड्रेसिंग सेंस बदलना चाहिए। हालांकि कई लोगों को लगेगा कि जब तक वह रन बना रहे हैं और एक कप्तान के तौर पर अच्छा कर रहे हैं तो यह बात मायने नहीं रखती कि उनकी इंग्लिश कितनी अच्छी है और वो क्या पहनते हैं।”

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…