Share Market: गिरावट के साथ खुला बाजार, टाटा स्टील, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर में आई मंदी

भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में भी बाजार में गिरावट देखी गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 110 अंक की गिरावट के साथ 30,822.78 पर खुला है। यह शुक्रवार सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर 0.45 फीसद या 138.30 अंक की गिरावट के साथ 30,794.60 पर ट्रेंड कर रहा था। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे थे। शुक्रवार सुबह अन्य एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस में 1.70 फीसद की देखने को मिली है, इससे यह 683.40 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा रिलायंस के शेयर में 0.79 फीसद, टेक महिंद्रा में 0.52 फीसद, सनफार्मा में 0.32 फीसद, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.25 फीसद और टाइटन में 0.24 फीसद की बढ़त दिखने को मिली है।

इसके अलावा शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील के शेयर में 2.05 फीसद, बजाज ऑटो के शेयर में 1.81 फीसद, आईटीसी के शेयर में 1.80 फीसद, एचसीएल के शेयर में 1.51 फीसद, एनटीपीसी के शेयर में 1.38 फीसद और ओएनजीसी के शेयर में 1.36 फीसद देखने को मिली है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में भी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी शुक्रवार सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर 0.31 फीसद या 28.15 अंक की गिरावट के साथ 9,078 पर ट्रेंड करता दिखा। इस समय 50 शेयरों वाले निफ्टी के 12 शेयर हरे निशान पर और 38 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे।

पचास शेयरों वाले निफ्टी में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी शुक्रवार को जी एंटरटेनमेंट में 3.09 फीसद, इंफोसिस में 1.05 फीसद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.32 फीसद, हीरो मोटो कॉर्प में 1.18 फीसद और टेक महिंद्रा में 1.02 फीसद की देखने को मिली। वहीं, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट हिंडाल्को में 3.63 फीसद, टाटा स्टील में 2.20 फीसद, आईटीसी में 2.17 फीसद, श्री सीमेंट में 2.05 फीसद और इंफ्राटेल में 1.89 फीसद की देखने को मिली है।

वहीं, एशियाई शेयर बाजारों में से अधिकतर में शुक्रवार सुबह गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार सुबह जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei 225) 0.82 फीसद या 172.31 अंक की गिरावट के साथ 20,372.50 पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का सूचकांक S&P/ASX 200 शुक्रवार सुबह 0.73 फीसद या 41.60 अंक की गिरावट के साथ 5,508.80 पर ट्रेंड कर रहा था।

इसके अलावा हॉन्ग कॉन्ग का सूचकांक हेंगसेंग (Hang Seng) शुक्रवार सुबह 4.23 फीसद या 1030.03 अंक की गिरावट के साथ 23,256 पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, चीन के सूचकांक संघाई कंपोजिट सूचकांक (SCI) में शुक्रवार सुबह 1.31 फीसद या 37.47 अंक की गिरावट देखने को मिली, जिससे यह 2,830.45 पर ट्रेंड कर रहा था। इंडोनेशिया के IDX Composite की बात करें, तो यह शुक्रवार सुबह 0.06 फीसद या 2.70 अंक की गिरावट के साथ 4,545.95 पर बना हुआ था।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…