अब हांग कांग है स्वतंत्र, अमेरिका ने किया चीन की स्वायत्ता से इनकार

चीन और हांगकांग को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने अहम बयान दिया है। अमेरिका ने बुधवार को अमेरिकी कानून के तहत हांगकांग की विशेष दर्जे को निरस्त कर दिया है, जिसके तहत चीन के प्रभाव वाले इस वित्तीय हब के लिए व्यापारिक विशेषाधिकार छीनने का रास्ता खुल गया है, अमेरिका ने चीन पर हांगकांग की स्वायत्तता का हनन करने का आरोप लगाया और कहा कि अब इसे चीन से स्वायत्त नहीं कहा जा सकता है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने बुधवार को अमेरिका की संसद में कहा कि हांग कांग अब अमेरिकी कानून के तहत अपनी विशेष स्थिति के लिए योग्य नहीं है। चीन की संसद में हांगकांग के एक नए सुरक्षा कानून पर एक महत्वपूर्ण चर्चा और फैसला लिए जाने को लेकर यहां विरोध प्रदर्शनों को तेज कर दिया गया है। अमेरिका के इस फैसले का मतलब है कि अमेरिका की ओर से मिलने वाले हांगकांग के विशेषाधिकार खो जाएंगे। चीन के साथ अमेरिका को भी इससे व्यापारिक नुकसान झेलना पड़ेगा लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर हांग कांग पर होगा। विदेश मंत्री ने पोंपियो से बताया कि अमेरिकी कानूनों के तहत हांग कांग को विशेष दर्जा देने की जरूरत नहीं है और यह क्षेत्र साल 1997 में चीन के अधिकार में आने के बाद भी इसका फायदा ले रहा है।

अमेरिका के विशेष दर्जे से हांग कांग को लाभ मिलता है और अब अमेरिका को लगता है कि वास्तव में चीन इसका फायदा उठा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। विदेश मंत्री का यह बयान चीन को नाराज करने के लिए काफी है वहीं आशंका इस बात की भी है कि हांग कांग को प्राप्त व्यापारिक दर्जा भी प्रभावित होगा। अमेरिकी विदेश मंत्री ने हांगकांग में जारी विरोध प्रदर्शनों को भी अमेरिकी सरकार का समर्थन देने की बात कही है। विदेश मंत्री ने चीन के विवादित सुरक्षा कानून को हांग कांग में लागू करने पर भी बयान दिया।

हाल में ही पोंपियो ने चीन को चेतावनी दी थी कि वह हांग कांग की स्वायतता व स्वतंत्रता में दखल न दे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर चीन ऐसा करता है तो यह निश्चित तौर पर अमेरिका के एक देश-दो प्रणाली के आकलन को प्रभावित करेगा। उल्लेखनीय है कि एक देश-दो प्रणाली के तहत हांगकांग का 1997 में चीन में विलय हुआ था। उस समझौते के तहत हांग कांग को कुछ स्वायत्तता चीन की ओर से मिलनी थी। विदेश मंत्री ने कहा, ‘चीन-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा और बुनियादी कानून के तहत हांगकांग की स्वायत्तता एवं स्वतंत्रता पर कोई भी निर्णय निश्चित तौर पर ‘एक देश, दो प्रणाली’ और क्षेत्र की स्थिति के हमारे आकलन को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा, ‘हाल ही में मुझे पता चला है कि चीनी सरकार ने हांगकांग में अमेरिकी पत्रकारों के काम में हस्तक्षेप करने की धमकी दी है।’

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…