हार्दिक पंड्या बनने वाले हैं पापा, कप्तान कोहली ने दिया ये रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या पिता बनने वाले हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. हार्दिक पंड्या ने यह खबर सुनाकर अपने तमाम फैंस को सरप्राइज दिया है.

हार्दिक पंड्या ने बताया कि वह और उनकी मंगेतर सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक आने वाले अपने बच्चे को लेकर उत्साहित हैं.

हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी, जिसमें वह अपनी मंगेतर के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. फोटो में हार्दिक की मंगेतर गर्भवती दिखाई दे रही हैं.

हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है. हम जल्द ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं.’

इसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या और नताशा को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई. हार्दिक पंड्या पिता बनने वाले हैं, ये खबर जानकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आप दोनों को शुभकामनाएं. आपके परिवार में तीसरे सदस्य के लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं.’

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने हार्दिक और नताशा को बधाई दी है. उन्होंने कहा, हार्दिक और नताशा को बधाई.

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…