विराट कोहली ने ध्वस्त किए लारा और द्रविड़ के रिकॉर्ड

मल्टीमीडिया डेस्क। विराट कोहली की टीम इंडिया को शनिवार को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के हाथों चौथे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। कोहली इस वर्षा बाधित वनडे में भले ही शतक लगाने से चूके, लेकिन उन्होंने इस दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने इस दौरान ब्रायन लारा और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त किए।

विराट ने जोहान्सबर्ग वनडे में 75 रनों की पारी खेली। वे इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। अभी तक द. अफ्रीका में एक कप्तान के रूप में एक दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान ब्रायन लारा के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2003-04 में वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में 627 रन बनाए थे। विराट इस दौरे पर जोहान्सबर्ग वनडे से पूर्व 3 टेस्ट और 3 वनडे में कुल 604 रन बना चुके थे। उन्हें लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 24 रन बनाने थे और इस मंजिल को उन्होंने आसानी से पार कर लिया। अब वे इस मामले में शीर्ष पर पहुंच गए और उनके नाम कुल 679 रन हो चुके हैं। अभी उनके पास इसे और बेहतर करने के पांच मौके हैं क्योंकि भारत के 2 वनडे और 3 टी20 मैच शेष हैं।

द. अफ्रीका में एक दौरे पर कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की बात की जाए तो इंग्लैंड के वॉली हैमंड 1938-39 में 609 रन बनाकर तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 2005-06 में 587 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं।

द्रविड़ को भी पीछे छोड़ा : विराट ने जोहान्सबर्ग वनडे की पारी के दौरान राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ा। वे भारत की तरफ से किसी भी एक दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। विराट के इस दौरे में अभी तक 679 रन हो चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 2006 के वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान के रूप में 645 रन बनाए थे।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…