कार से भिड़ी बाइक, युवती की मौत, युवक घायल

बीआरटीएस कॉरिडोर में बुधवार रात करीब पौने दस बजे विन- विन ऑटोमोबाइल के सामने एक बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इसमें बाइक पर सवार युवती उछली और सीधे कॉरिडोर से रैलिंग से टकराई । जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक बेहोश हो गया।

मिसरोद थानाप्रभारी एसआई धनश्याम दांगी ने बताया कि गोहरगंज की रहने वाली 18 वर्षीय शोभा उईके और अपने रिश्तेदार 20 वर्षीय सूरज उईके के साथ भोपाल आ रही थी। मिसरोद के शुरूआती बीआरटीएस कॉरिडोर में बाइक उसमें उतारी ही थी, तभी सामने से एक तेजरफ्तार कार (एमपी04सीपी 1445)ने सामने से टक्कर मारी।

जिससे बाइक पर सवार दोनों बाइक से उछले तो युवती का सिर सीधे रैलिंग से टकराया।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।जबकि सूरज कार के साथ बाइक समेत सड़क पर 50 मीटर तक घिसटता चला गया। आगे जाकर कार चालक ने कार रोकी और उतरकर फरार हो गया।

राहगीरों की सूचना पर मिसरोद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक को नाजुक हालत में अरेरा कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दोनों भोपाल में अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे।उनकी तलाश की जा रही है।

बाइक पर नंबर नहीं थे, हेलमेट पहना था-

एसआई दांगी का कहना है कि बाइक मंडीदीप के शोरूम से नई खरीदी गई है। उस नंबर नहीं थे। जबकि बाइक सवार के पास हेलमेट मिल है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह हेलमेट पहने हुए थे। इसी कारण से उसके सिर में गंभीर चोट नहीं है, लेकिन उसके चेहरे पर चोट है। मृतक युवती बाइक चालक के रिश्तेदार बताई जा रही है। बाइक के बैग में से पुलिस को खाने का सामान मिला है।

घटना के बाद भी कॉरिडोर में चलते दिखे वाहन-

इस हादसे के बाद भी कारिडोर के बीच में बाइक और कार चलते नजर आए। इसी दौरान मिसरोद के थानाप्रभारी दांगी ने एक कार की फोटो ग्राफ भी लिया। हम बता दें कि डीआईजी धमेंद्र चौधरी ने अपराध समीक्षा की बैठक में हादसे रोकने के लिए थानास्तर पर चैकिंग करने के निर्देश दिए हैं।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…