सीएम से छात्रों ने पूछा, कब खत्म होगा आरक्षण का भूत?

भारतीय जनता युवा मोर्चा के ‘कॉफी विद सीएम’ कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सरकारी योजनाओं का आईना दिखा दिया। कई बच्चों ने सरकारी स्कूलों में खराब शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी का हवाला देते हुए सीएम से सवाल किए। सबसे ज्यादा आरक्षण का मुद्दा छाया रहा।

इंदौर, आगर, डिंडौरी समेत कई जिलों के बच्चों ने पूछा कि आरक्षण का भूत कब खत्म होगा? साथ ही बच्चों ने सुझाव दिया कि आर्थिक आधार आरक्षण लागू किया जाए। आरक्षण का लाभ नौकरी में न दिया जाए।

युवा मोर्चा द्वारा मेरे दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। छात्रों ने कहा कि नेता और अफसरों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा होना चाहिए और वह शुभ दिन आना चाहिए।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…