ये भारतीय बना किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब ने आश्चर्य जनक रूप से आइपीएल के 11वें सीजन के लिए भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को कप्तानी सौपी है जिसकी पुष्टि वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक पर दी. सहवाग ने कहा कि युवराज सिंह को टीम का कप्तान बनाए जाने पर भी चर्चा हुई, युवी मेरे अच्छे दोस्त हैं लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है तो दोस्ती को थोड़ा अलग करके सोचना पड़ता है, हमें ये लगा कि अश्विन हमारी टीम के लिए अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं.
31 वर्षीय अश्विन का आईपीएल सफर एक नज़र में –
पंजाब फ्रेचाइजी ने 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा था,
अश्विन वर्ष 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे
दो वर्ष तक वो पुणे सुपर जाइंट्स के लिए खेले,
2017 में चोट की वजह से वो पूरे आइपीएल से बाहर रहे थे
बैन के बाद आइपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने उन्हें इस बार अपनी टीम में रिटेन नहीं किया था
आर. अश्विन पंजाब के कप्तान बनेंगे इसकी पुख्ता जानकारी पंजाब टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने दी
अश्विन ने वर्ष 2009 से लेकर 2017 तक कुल 111 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.55 की इकानॉमी रेट और 25.00 की औसत से गेंदबाजी की है
अश्विन के नाम पर आइपीेल में कुल 100 विकेट हैं, आइपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट है

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    RCB के कप्तान के सवाल पर टीम का बड़ा बयान, क्या विराट कोहली वापस करेंगे कमान?

    Virat Kohli: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में देखने को मिलेंगे. इस T-20…