T20 Tri Series: श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम, 6 मार्च को होगा पहला मैच

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गुरूवार से होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए आज श्रीलंका पहुंच गई। ये सीरीज 6 मार्च से श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सहित प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया है।

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया के प्लेयर्स की फोटो डालकर टीम के श्रीलंका रवाना होने की जानकारी दी। इस ट्वीट में BCCI ने लिखा, ‘और हम जाने के लिए एकदम तैयार हैं। श्रीलंका हम आ रहे हैं।’ इस ट्वीट के साथ शेयर की गई फोटोज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी दिख रहे हैं।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…