IND vs SL 1st T20: भारत के पक्ष में नहीं रहीं ये 5 बातें, खानी पड़ी मात

भारतीय टीम को ट्राई सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के हाथों में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम शुरू से ही भारतीय खिलाड़ियों पर हावी नजर आई। लंबे अर्से बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों को बराबरी की टक्कर देने में कामयाबी हासिल की। मैच के पहले ओवर से ही श्रीलंका के गेंदबाजों विकेट लेने में कामयाब रहे तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते समय बल्लेबाज जमकर रन बनाने में सफलता हासिल की। आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम की पांच ऐसी कमजोरियों पर जो इस मैच के दौरान मैदान पर देखने को मिला।

शुरुआत में शिखर को नहीं मिला साथ : रोहित शर्मा और सुरेश रैना के आउट होने के बाद शिखर धवन को मनीष पांडे का साथ जरूर मिला, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान पांडे भी संघर्ष करते नजर आए। जहां धवन लगातार बल्ले से अच्छे शॉट खेल रहे थे तो वहीं पांडे अपनी पारी के दौरान संघर्ष करते नजर आए। यही वजह रही कि पावरप्ले में भारतीय टीम महज 40 रन ही जोड़ सकी।

नहीं चला युवा ऋषभ पंत्ता का बल्ला : सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी में 32 गेंदों में शतक जड़ने वाले पंत्त पहले मैच में फ्लॉप रहे। टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा दिखाकर दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा, लेकिन वह मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। पंत्त ने 23 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली, जिस दौरान वह एक चौका और एक छक्का लगाने में सफल रहे।

शार्दुल ठाकुर ने खर्चे एक ओवर में 27 रन : जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में बारतीय टीम को जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन दोनों ही गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर में ही खूब रन खर्चे। ठाकुर ने तीसरे ओवर में 27 रन देकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों को लय में लाने का काम किया।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…