Ind vs SL T20: हिट विकेट आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूं उड़ रहा है लोकेश राहुल का मजाक

सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ लंबे समय बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में लोकेश राहुल को मौका दिया गया। लगातार दो मैच में फ्लॉप रहने वाले ऋषभ पंत की जगह रोहित ने राहुल को टीम में शामिल किया। हालांकि, राहुल इस मैच में अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें। रोहित शर्मा और शिखर धवन के जल्द आउट होने के बाद टीम को राहुल की जरूरत थी, लेकिन राहुल अपनी पारी के दौरान पहली गेंद से ही संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 17 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली और जीवन मेंडिस की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए। इसके साथ ही हिट विकेट आउट होने वाले राहुल पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले भारत की तरफ से टी-20 में कोई भी खिलाड़ी इस तरह से आउट नहीं हुआ था। राहुल के इस तरह आउट होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल पर 11 करोड़ रुपये का दांव खेला। दो करोड़ बेस प्राइस के खिलाड़ी राहुल ने पिछली बार बेंगलुरु की टीम के लिए खेला था।
ट्विटर पर एक फैन ने लिखा, ”राहुल हमेशा अनोखे रिकॉर्ड ही बनाते हैं। वहीं एक फैन ने लिखा मुबारक हो राहुल आप भी अब हिट विकेट आउट होने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं”। जबकि कुछ फैंस ने राहुल का साथ देते हुए लिखा, ”राहुल आपको निराश होने की जरूरत नहीं बड़े-बड़े खिलाड़ी इस तरह आउट हो चुके हैं”। राहुल का टी-20 मैचों का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

यही वजह है कि उनको बाहर बिठाए जाने पर क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक लगातार आलोचनाएं कर रहे थे। राहुल की कोशिश बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ कुछ रन बनाकर टीम में अपनी जगह पक्की करने की होगी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करते हुए टी-20 में राहुल ने भारतीय टीम के लिए कई अहम पारियां खेलने का काम किया है। बतौर सलामी बल्लेबाज छोटे फॉर्मेट वह ज्यादा सफल रहे हैं।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    भारत&इंग्लैंड पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में, पिच की कैसी होगी चुनौती?

    IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार…