स्पेनिश सर्वेक्षण में ‘आइडल बॉस’ माने गए नडाल

स्पोर्ट्स डेस्क। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें स्पेन के अधिकतर लोग अपना ‘आइडल बॉस’ मानते हैं। एक मानव संसाधन कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट से यह बात सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में वर्ल्ड नम्बर-2 नडाल को लगातार चौथे साल ‘आइडल बॉस’ चुना गया है। उन्हें 34.4 प्रतिशत वोट मिले हैं। स सर्वेक्षण में 18 से 65 साल के करीब 2,300 स्पेनिश लोगों ने हिस्सा लिया था। इनके साथ साक्षात्कार किया गया और पूछा गया कि जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं।

बार्सिलोना फुटबाल क्लब के खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता को नडाल के बाद खेल वर्ग में ‘आइडल बॉस’ चुना गया है। उन्हें 21.5 वोट मिले हैं। इसके अलावा, खेल वर्ग में अन्य खिलाड़ियों में तैराक मिरेया बेलमोंटे, फॉर्मूला-1 चालक फर्नादो आलोंसो और वर्तमान में रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान शामिल हैं।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…