जस्टिस मेनन के घर शादी में पहुंचे सीएम शिवराज, बिहार के सीएम भी हुए शामिल

जबलपुर। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान सीएम के साथ जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जस्टिस मेनन से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री वर-वधु को आशीर्वाद देने के बाद देर रात भोपाल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव भी थे।

जस्टिस मेनन के घर विवाह समारोह में शामिल होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की रात जबलपुर पहुंचे। अपनी निजी यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने मीडिया से दूरी बनाये रखी। सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद नीतीश कुमार सीधे विवाह स्थल के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने विवाह समारोह में पहुंचे नीतीश कुमार से मुलाकात की।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…