सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को दी सौगात, करोड़ों के पाइपलाइन प्रोजेक्ट का किया भूमिपूजन

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले की तहसील तराना पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को पाइपलाइन प्रोजेक्ट की सौगात देते हुए उसका भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वहां आम सभा को भी संबोधित किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले की तहसील तराना पहुंचे. जहां उन्होंने 1856.70 करोड़ रुपए के पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया. इस प्रोजेक्ट से घटिया, तराना और शाजापुर के 80 से अधिक गांव के किसान लाभान्वित होंगे. वहीं इससे इन्हें सिंचाई और पेयजल के लिए नर्मदा नदी का जल मिलेगा. इस योजना के 3 साल 6 महीने में पूरे होने की की संभावना है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि इस परियोजना से इंदौर ही नहीं उज्जैन में भी सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि समृद्ध एमपी के तहत गरीबी को जड़ से हटाकर प्रदेश को विकसित करना है.

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…