मध्य प्रदेश: धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर शिवराज संग कई उम्मीदवार दाखिल करेंगे नामांकन

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 171 तो बीजेपी ने 177 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. ऐसे में उम्मीदवारी पक्की होने के बाद प्रत्यार्शी नामांकन दाखिल करेंगे. राज्य में 28 नवंबर को मतदान होना है जिनकी गिनती 11 दिसंबर को होगी. वहीं नामांकन प्रक्रिया दो नवंबर से शुरू हो गई है और 9 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे.

ऐसे में राज्य के कई उम्मीदवार शुभ मुहूर्त पर नामांकन दाखिल करना चाह रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शुभ मुहूर्त पर ही नामांकन दाखिल करना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने नामांकन दाखिल करने के लिए पांच नवंबर यानि धनतेरस का दिन चुना है.

मुख्यमंत्री तय कार्यक्रम के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे अपने पैतृक गांव जैतपुर जाएंगे. अपने पैतृक गांव में पूजा अर्चना करने के बाद वह नामांकन दाखिल करने अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी जाएंगे. नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी शिवराज सिंह के साथ मौजूद रहेंगे.

सीएम नामांकन दाखिल करने से पहले सभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा बीजेपी के कई और दिग्गज भी धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मध्य प्रदेश में 2 नवंबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरु हुई है. नामांकन भरने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है.

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…