चौकीदार चोर कहने से कुछ नहीं होता; मैं कहती हूं पूरा विपक्ष ही चोर है: जयाप्रदा

गुना. भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक जयाप्रदा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि राफेल डील के मामले में चौकीदार चोर कहने से कुछ नहीं होता, न्यायालय के कदम के बाद वे बौखला गए हैं। जयप्रदा राजगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीनागंज में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां गठबंधन के नाम पर मोदी को डराने का प्रयास कर रही है, वे कहते हैं चौकीदार चोर हैं। मैं कहती हूं कि सारा विपक्ष चोर है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी में थी, वहां महिलाओं का सम्मान नही था, अब मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि भाजपा में पूरी तरह सुरक्षित हूं। जयप्रदा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधते कहा कि आपका क्षेत्र है परंतु आपने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। भोपाल से वह हार रहे हैं।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…